हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सूर्योपासना का पर्व छठ,ढेंगुरनाला,सुभाष ब्लॉक शिव मंदिर घाट में रही मेले जैसी रौनक

कोरबा । सूर्योपासना का चार दिवसीय पर्व छठ हर्षोल्लास के साथ जिले में मनाया गया ।रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने पहला अर्घ्य दिया ।सोमवार को उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य विधि विधान पूर्वक देकर सूर्योपासना का पर्व संपन्न किया । व्रतियों ने अनुष्ठान के दौरान अपने परिजनों के साथ अन्य लोगों की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान जिले के प्रमुख छठ घाट ढेंगुरनाला ,जेपी कालोनी स्थित शिव मंदिर घाट ,सहित उपनगरीय क्षेत्रों कुसमुण्डा, दीपका ,बांकीमोंगरा ,कटघोरा,पाली ,के छठ घाटों में मेले जैसा माहौल रहा । हमेशा की तरह ढेंगुरनाला छठ घाट पर व्रतियों की भीड़ उमड़ी। हजारों की संख्या में पूर्वांचलवासी पहुंचे थे। सपरिवार व्रतियों ने पूजा अर्चना कर छठी मईया से मनोवांक्षित फल की कामना की। अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने घण्टों तक ठंडे पानी में व्रती महिलाएं उपासना निमित्त खड़ी रहीं । इस दौरान विधि विधान से पूजा अर्चना कर मनोवांक्षित फल की कामना की । इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई ,बैंड गाजे बाजे के साथ पर्व की खुशियां मनाई गई। सुभाषनगर जेपी कालोनी स्थित शिव मंदिर छठ घाट में भी नजारा रमणीय रहा। हजारों लोगों की मौजूदगी से मेले जैसा माहौल रहा। छठ पूजा देने अन्य समाज के लोगों की भी भींड उमड़ी । लोगों ने छठ व्रतधारी अपने शुभचिंतक परिवारों के बीच जाकर उन्हें छठ पर्व की शुभकामनाएं दी । सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर इस कठिन एवं पवित्र छठ पर्व का समापन किया जाएगा।