बच्चों में संस्कार लाने की जिम्मेदारी अभिभावकों की ,बेटा -बेटी को समझें समतुल्य – फूलसिंह राठिया ,शासकीय हाईस्कूल पताढ़ी के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए रामपुर विधायक ,अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए की 10 लाख की घोषणा

कोरबा। शासकीय हाईस्कूल पताढ़ी में क्षेत्रीय विधायक फूलसिंह राठिया के मुख्य आतिथ्य में संकुल स्तरीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री राठिया ने कहा कि जैसे हम अपनी पुत्री की देखभाल करते हैं वैसे ही हमारे पुत्रों की भी देखभाल होनी चाहिए तथा लड़कों में संस्कार लाने की जिम्मेदारी भी माता-पिता की होनी चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय प्रखर वक्ता डॉक्टर प्यारेलाल आदिले ने सभी के समक्ष विज्ञान के महत्व एवं प्रकृति में जो सीमित साधन है उसका सदुपयोग कैसे करें तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर मां सावित्रीबाई फुले ज्योतिबा फुले इन सभी के शिक्षा के प्रति योगदान को बताया। डॉक्टर टी आर मिर्जा प्रोफेसर महाविद्यालय बरपाली ने अपने वक्तव्य में कहा कि संविधान की सुरक्षा हेतु बच्चों में जागरूकता आवश्यक है तथा हर व्यक्ति संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के मार्ग पर चलें । डाइट कोरबा के प्राचार्य राम हरि सराफ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक पालक जब अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं तो प्रत्येक दिन उन बच्चों की मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है तभी तो शिक्षा में मूलभूत परिवर्तन हो सकता है।उन्होंने स्वयं का उदाहरण देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया ,उन्होंने बताया कि वो कैसे वह गांव के सामान्य युवक से आज पढ़ लिख कर एक प्रतिष्ठित पद पर विराजमान हैं।इससे पूर्व सरस्वती वंदना पश्चात श्रीमती फुलेश्वरी बंजारे प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल पताढ़ी के द्वारा साला प्रतिवेदन का वाचन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती आद भाई तिर्की सरपंच ग्राम पंचायत पताढ़ी श्री डहरिया प्राचार्य कुदूरमाल , संतोष देवांगन , राजकपूर कुर्रे, डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव प्राचार्य सरगबुंदिया, परमानंद अनंत प्राचार्य उरगा , आर सी नामदेव प्राचार्य एकलव्य छुरी, वरिष्ठ व्याख्याता राजकुमारी डहरिया , आर डी केसकर ,अनिल रात्रे एवं ग्राम पंचायत पताढ़ी से कमलेश अनंत ,धरम सांडे , फिटकन यादव , खोलबहरा रतनाइके, श्रीमती ईश्वरी देवी कंवर मंचासीन रहे।कार्यक्रम के मंच संचालन का कार्य शासकीय हाई स्कूल पताढ़ी के वरिष्ठ व्याख्याता गोपाल प्रसाद लहरे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमती विमला भास्कर व्याख्याता, श्रीमती रीना मिश्रा व्याख्याता ,श्रीमती सरोज कश्यप व्याख्याता , हरिशंकर सोनवानी व्याख्याता, जितेंद्र कुमार मनहर व्याख्याता , विष्णु पटेल प्रधान पाठक , नारायण प्रसाद पटेल प्रधान पाठक, श्रीमती नीलिमा पांडे प्रधान पाठक ,श्रीमती दीपेश्वरी चंद्रा प्रधान पाठक ,दीपक कुमार बंजारे शिक्षक, बलिराम कैवर्त शिक्षक , पूनमचंद हलवाई एवं संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सुखी राम कश्यप संकुल समन्वयक के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

विधायक श्री राठिया ने की अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए की 10 लाख की घोषणा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया ने शासकीय हाईस्कूल पताढ़ी हेतु अतिरिक्त कक्ष एवं साइकिल स्टैंड के लिए 10 लाख की राशि कीघोषणा की। साथ ही वार्षिकोत्सव हेतु छात्रों के लिए 5 हजार रुपए नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की ।
पताढ़ी के सरपंच महोदया श्रीमती आद बाई तिर्की के द्वारा शाला विकास हेतु 10 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम के मंच संचालन का कार्य शासकीय हाई स्कूल पताढ़ी के वरिष्ठ व्याख्याता गोपाल प्रसाद लहरे के द्वारा किया गया।