एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन ने लोगों की जिंदगी डाली जोखिम में ,खदान में हैवी ब्लास्टिंग से ढह गया गरीब का अशियाना, कईयों के मकानों में दरार ,बेलगाम प्रबंधन पर कब लगेगा लगाम !

कोरबा । जिले के कुसमुंडा खदान में हैवी ब्लास्टिंग जोरों से जारी है। कुसमुंड़ा प्रबंधन की लापरवाही से एक गरीब का आशियाना ढह गया। खदान से कोयला उत्पादन की वजह से लोगों की जान पर बन आई है। खदान में हैवी ब्लास्टिंग से बरपाली गांव में मकान के छप्पर गिर गए।

बताया जा रहा है कि कुसमुंडा खदान से लगे ग्राम बरपाली में बुधवार साय अपने परिवार के साथ सीट और खपरेल के कच्चे पक्के मकान में निवासरत हैं। रविवार दोपहर कुसमुंडा खदान में हुए जोरदार ब्लास्टिंग की वजह से मकान का छप्पर भरभरा कर गिर गया।

हैवी ब्लास्टिंग के बाद दहशत में परिवार

मिली जानकारी के मुताबिक महिला बगल के कमरे में खाना बना रही थी, जैसे ही ये हादसा हुआ घर वालों के हाथ पैर फूल गए। इस हादसे में लोग बाल बाल बचे हैं। कुसमुंड़ा प्रबंधन की लापरवाही से गरीब परिवार दहशत में है।

ब्लास्टिंग की वजह से घरों के छप्पर गिरे

गेवरा बस्ती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरपाली के अलावा जटराज, पाली, पडनिया, सोनपुरी, रिश्दी, खोडरी इत्यादि ग्राम भी कुसमुंडा खदान से लगे हुए हैं, जहां आए दिन ब्लास्टिंग की वजह से घरों के छप्पर गिर रहे हैं। दीवारों में दरारें पड़ रही हैं।

.