कोरबा। पत्रकार से आईपीएस बने भारतीय प्रशासनिक सेवा 2015 बैच के आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी अब औद्योगिक जिला एवं देश मे ऊर्जा का पावरहब के रूप में विख्यात कोरबा जिले की कमान संभालेंगे। श्री तिवारी वर्तमान में एमसीबी (मनेंद्रगढ़ -भरतपुर -चिरमिरी ) जिले में पुलिस अधीक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।
यहां बताना होगा कि
पुलिस सेवा में आने से पहले आईपीएस श्री तिवारी दिल्ली में पत्रकारिता करते थे। इस दौरान उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि अगर जनता की सेवा करनी है तो उन्हें यूपीएससी के माध्यम से दूसरा कोई बेहतर विकल्प नहीं मिल सकता। तब उन्होंने यूपीएससी के लिए प्रयास किया. 2015 में उन्हें सफलता मिली। उनकी पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुई। उन्होंने नक्सल प्रभावित जिलों में भी उल्लेखनीय सेवाएं दी है। श्री तिवारी को उनके कार्यकुशलता कार्यदक्षता की बदौलत कोरबा जैसे प्रदेश के सबसे बड़े जिले की कमान दी गई है ,उनके अनुभवों एवं ऊर्जा का उर्जानगरीवासियों को निसंदेह लाभ मिलेगा।