जशपुर जिले के पत्थलगांव में हाथी के झुंड ने वृद्धा को कुचलकर उतारा मौत के घाट ,नहीं थम रही जनहानि,वन अमला नाकाम

पत्थलगांव। हाथी के हमले में 72 वर्षीया वृद्धा की मौत हो गई। घटना के समय वह शौच के लिए गांव के पास स्थित जंगल में गई हुई थी। इसी दौरान उसका सामना जंगल में डेरा जमाए हाथियों के दल से हो गया। घटना की सूचना पर वनविभाग ने पीड़ित परिवार को 25 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई है। मुआवजा प्रकरण बनाने के लिए अधिकारी कार्रवाई में जुटे हुए है।

घटना जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बालाझर पंचायत के आश्रित ग्राम पंडरीपानी बथानपारा की है। जानकारी के अनुसार पार्वती बाई पति बोडरो (72) रविवार की सुबह लगभग 5 बजे शौच करने के लिए गांव के पास स्थित जंगल में गई हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसका सामना गांव के सिरकी नदी के पास बीते 1 माह से जंगल में डेरा जमाए हुए 7 हाथियों के दल से हो गया। हाथियों के दल को देख कर वृद्धा ने भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। लेकिन हाथी ने सूड़ में लपेटकर उसे जमीन में पटक कर कुचल दिया। वृद्धा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों के झुंड को सरगुजा के सीतापुर के जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनें स्थानीय रहहासियों से अपील किया है कि हाथियों के दल के रहने के दौरान जंगल की ओर ना जाएं और हाथियों से छेड़छाड़ ना करें। इससे हाथी अधिक आक्रामक हो जाते हैं। जिससे जन और संपत्ति हानि होने की आशंका अधिक रहती है।