हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा में पदस्थ भृत्य शिवराज सिंह कंवर सड़क दुर्घटना में 36 घण्टे तक लड़ने के बाद जिंदगी की जंग हार गए,ब्रेन डेड के कारण आज सुबह उनका दुःखद निधन हो गया।
जानकारी अनुसार श्री शिवराज सिंह कंवर रात लगभग 10 .30 बजे अपने सीडी डीलक्स बाइक क्रमांक CG -12 ,AE -3199 से निहारिका की तरफ जा रहे थे । तभी बाइक क्रमांक CG-12,AD-1205 पैशन प्रो के बाइक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाइन चलाते हुए टक्कर मार दी। दोनों बाईक की भिंडन्त में शिवराज सिंह कंवर वहीं अचेत पड़े रहे,दुर्घटनाकारित बाइक चालक अपने बाइक को छोंड़कर फरार हो गए , राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी। सिर पर गहरी चोट से अचेत पड़े शिवराज को पहले परिजनों ने जिला अस्पताल लेकर गए वहां स्थिति खराब होने पर एनकेएच हॉस्पिटल लेकर गए,लेकिन रविवार स्थिति अत्यंत खराब होने पर रेफर कर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर लेकर गए ,जहां उनका ब्रेन डेड बताया गया। सोमवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शिवराज सिंह कंवर पिता श्री बुधवार सिंह कंवर 47 वर्ष कोरबा जिले के बांकीमोंगरा स्थित ग्राम पौंसरा निवासी थे। 6 भाइयों में सबसे बड़े शिवराज अपने पीछे पत्नी 2 पुत्र 1 पुत्री को शोकाग्रस्त छोंड़ गए। जिला चिकित्सालय में पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आज सोमवार के ही शाम को गृहग्राम में उनकी अंत्येष्टि होगी। अत्यंत मिलनसार एवं कर्मठ भृत्य शिवराज सिंह कंवर के निधन पर सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर सहित समस्त अधिकारी कर्मचारियों सहकर्मियों ने गहरा दुःख जताया है । शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।