कांग्रेस शासनकाल में बीजापुर में बने पीएमजीएसवाय के 2 किमी सड़क गायब ,एसपी से एफआईआर की मांग ….

बीजापुर। पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में केंद्रीयकृत योजनाओं में इस कदर भ्रष्टाचार हुआ है कि कागजों में सड़कें तैयार हो गईं। बीजापुर में पीएमजीएसवाई के एक ऐसे ही सड़क के गायब होने का मामला प्रकाश आया है । जिसकी पत्रकारों ने एसपी से अज्ञात सड़क चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग कर खलबली मचा दी है ।

एसपी को लिखे पत्र में ईश्वर सोनी,कुशल चोपड़ा,प्रशून शर्मा ,ने उल्लेख किया है कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल गांव में PMGSY द्वारा सड़क क्रमांक L061 -futkel to patelpara जिसका पैकेज नं .CG -17 -238 है । जिसका निर्माण 02 -05-2022 को विभाग द्वारा पूर्ण किया गया था। जिसकी लंबाई 02 किमी है। 27 /02/2024 को हमारे द्वारा गांव पुतकेल की इस सड़क की कवरेज करने गए थे लेकिन हमें यह सड़क नहीं मिली। गामीणों से पूछने पर पता चला कि उक्त सड़क अभी वहां नहीं है , हमें अंदेशा है कि उक्त सड़क को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। पत्रकारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।