लोकसभा चुनाव पूर्व तबादला मोड़ में साय सरकार ,बदले 24 जिलों के प्रभारी डीईओ ,प्राचार्य टी पी उपाध्याय बने कोरबा डीईओ ,देखें आदेश ……

कोरबा । लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने का काउंटडाउन शुरू हो गया ,इस हफ्ते कभी भी निर्वाचन आयोग आचार संहिता लागू कर सकता है। जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन आयोग के दिशा निर्देशानुसार ताबड़तोड़ तबादले कर रही है ,बुधवार को 24 जिलों के प्रभारी जिला शिक्षा शिक्षा अधिकारी सहित कुल 44 प्राचार्य एवं व्याख्याताओं का नवीन स्थानांतरण आदेश जारी किया है। जिसके तहत कोरबा जिले के विकासखंड पाली के स्वामी आत्मानंद हिंदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माखनपुर में पदस्थ प्राचार्य तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय को प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। जिले के पूर्व चर्चित डीएमसी रहे प्राचार्य एस के अम्बष्ट शासकीय हाईस्कूल गोदईया जिला -बिलासपुर से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ किए गए हैं। हालांकि माना जा रहा है लोकसभा चुनाव के बाद सरकार अपने हिसाब से अधिकारी कर्मचारियों की पदस्थापना कर सकती है ,बहरहाल निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदंड आदि पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए सभी विभाग स्थानांतरण आदेश जारी कर रहे,आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत जून माह में इन आदेशों में आंशिक फेरबदल के आसार हैं।

देखें स्थानांतरण आदेश …..