कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भालू सटका में एक बुजुर्ग श्यामलाल की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। 60 वर्षीय बुजुर्ग के साथ उसकी पत्नी रहा करती थी। बताया जा रहा है कि मौत दोपहर में ही हो गई थी जबकि इसकी सूचना देर शाम को पुलिस को दी गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की मृतक के सर पर गंभीर चोट लगी है और सर से अत्यधिक रक्तसाव हो चुका है। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते खुद एसपी सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे। यहां डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।