कोरबा। पिछले दिनों शासन द्वारा किए गए निरीक्षको के तबादलों में कोरबा जिले के चार निरिक्षकों के प्रभावित होने के उपरांत कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने 10 पुलिसकर्मियों के स्थापना स्थल में फेरबदल किया है। 9 थाना और एक चौकी में प्रभारी इधर-उधर हुए हैं। कोतवाली थाना का जिम्मा अब मोतीलाल पटेल संभालेंगे ।बांकीमोगरा थाना में सदस्य की गई श्रीमती उषा सोंधिया को फिर से लाइन में भेज दिया गया है।