लोकसभा चुनाव 2024 : चरणदास महंत सहित 5 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त ,जानें वजह …..

कोरबा। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 7 मई को कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले मतदान के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान चरणदास महंत सहित 5 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन पत्र विधि मान्य नहीं पाए जाने पर नामांकन पत्र निरस्त किए हैं।

कुल 5 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म स्क्रूटनी के दौरान निरस्त हुए हैं। इनमें चर्चित नाम के निर्दलीय प्रत्याशी चरणदास महंत ,रीतेश्वरी गढ़वाल ,मो.सागीर अंसारी , अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के संतोष कुमार खूंटे एवं शक्ति सेना (भारत देश) के वेदलाल धनवार शामिल हैं। चरणदास महंत सहित तीनों निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन निक्षेप राशि जमा नहीं करने ,प्रस्तावकों के नाम ,अपेक्षित संख्या एवं हस्ताक्षर अप्राप्त होने के कारण निरस्त किए गए । वहीं अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी संतोष कुमार खूंटे का नामांकन नामांकन फार्म में प्रत्याशी के नाम सहित प्रविष्टियां काटने के कारण निरस्त कर दी गई । शक्ति सेना (भारत देश) के वेदलाल धनवार का नामांकन फार्म प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से निरस्त किया गया।