T -20 विश्वविजेता बनने पर टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश ,125 करोड़ का मिलेगा इनाम, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान …..

दिल्ली । टीम इंडिया के दूसरी बार T20 विश्व विजेता बनने के बाद बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जीत के बाद 125 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, “मुझे ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!

इससे पहले T20 विश्वकप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। इससे पहले विरोट कोहली और रोहित शर्मा भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, “पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का एक शिखर। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।”