IPS अरुणदेव गौतम ,हिमांशु गुप्ता बने DG ,गृह विभाग ने दोनों अफसरों के प्रमोशन का आदेश किया जारी

रायपुर । IPS अरूण देव गौतम और IPS हिमांशु गुप्ता डीजी प्रमोट हो गये हैं। DPC की हरी झंडी के बाद आज गृह विभाग ने दोनों अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया। IPS अरूण देव 1992 बैच के अफसर हैं, जबकि IPS हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के अफसर हैं।
इस प्रमोशन के साथ ही सरकार के पास नये डीजीपी के चुनने का विकल्प भी सामने आ जायेगा।