रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले में महिला के सती होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम चिटकाकानी में एक महिला ने अपने पति की चिता पर अपनी भी जान दे दी।
यह जानकारी मृतका के बेटे ने दी है वहीं पुलिस का कहना है कि चिता के ठंडा होने के बाद जांच करने पर पता चलेगा कि वास्तव में महिला गुलापी जलकर मर गई या फिर कहीं गुम हो गई है। दरअसल कल जयदेव गुप्ता का निधन हो गया, देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर परिजन घर लौट आए थे।तिजनाहवन करने और अस्थि विसर्जन के लिए चर्चा के बाद सब घर पर ही थे। इसी बीच रात करीब 10 और 11 बजे के बीच पत्नी गुलापी गुप्ता लघुशंका करने के लिए निकली, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटने से परिजनों ने पड़ोस में खोजबीन शुरू की। कहीं नहीं मिलने पर परिजन बस्ती से लगभग 500 मीटर दूर स्थित श्मशान घाट पर खोजने गए, जहां गुलापी तो नहीं दिखी मगर उसके कपड़े, चप्पल और चश्मा चिता के बगल में पड़े मिले। इससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि पति वियोग में वह कहीं सती तो नहीं हो गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि चिता ठंडी होने के बाद उसकी जांच करने पर पता चलेगा कि वास्तव में गुलापी जलकर मर गई या फिर कहीं चली गई है।