पसान : आरक्षकों को ढाबा संचालक से मारपीट करना पड़ा भारी…किए गए निलंबित

कोरबा। पसान थाना में पदस्थ दो आरक्षकों को ढाबा संचालक से मारपीट करना भारी पड़ गया। संचालक की शिकायत पर पुलिस कप्तान ने दोनों आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक 140 जनवरी की रात पसान थाना में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 697 वीरेंद्र पटेल व आरक्षक विजय बंजारे डायल 112के ड्राइवर के साथ प्रिंस ढाबा में जाकर शराब पीने के लिए डिस्पोजल व ग्लास की मांग करने लगे । इस पर ढाबा संचालक नरेंद्र जायसवाल ने ढाबा में शराब सेवन के लिए मना किया। पुलिस को मना करने की बात कहते हुए आरक्षकों ने नरेंद्र की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट से क्षुब्ध ढाबा संचालक ने लिखित शिकायत कर आरक्षकों पर कार्रवाई की मांग की थी। रिपोर्ट के आधार पर जांच के बाद मारपीट करने वाले दोनों आरक्षक को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।