कोरबा। टीपी नगर में संचालित ONC CLUB बार में दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गए युवक और उसके दोस्तों के साथ मारपीट की गई। बीयर की बॉटल और कुर्सी से हमला किया गया।
प्रार्थी आकाश बहिदार चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन, कोरबा क्षेत्र में रहता है। वह 20 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ टीपी नगर पाम मॉल ONC बार गया था। वहां 11 बजे अशोक व उसके लोगों के साथ गाली-गलौच कर बियर बॉटल एवं कुर्सी से मारपीट की गई। अशोक के हाथ, छाती व सिर में बियर बाटल और कुर्सी से हमला किया गया जिससे चोट आयी है और जान से मारने की धमकी दिये हैं जिससे वह भयभीत है। आकाश बहिदार की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध सिविल लाइन थाना रामपुर में धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।