छत्तीसगढ़ के इस जिले में भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी पुल बारिश में ध्वस्त,कई गांव का कटा संपर्क ….

मोहला। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। बारिश इसकी पोल खोल रही है।
मोहला में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 1 साल पहले बनाया गया मानपुर मुख्यालय के पुकदा और गट्टेगहन नाला में बनाया गया पुल आधी रात को बारिश का वेग नहीं झेल सका ,और लाखों का पुल ध्वस्त हो गया।
पुकदा गट्टेगहन के बीच पुलिया के धंसने के कारण संबलपुर पुलिस कैंप में तैनात जवानों से लेकर सड़क के दायरें में आने वाले गांवों के आम ग्रामीण मानपुर मुख्यालय से सीधे कट गए हैं।

बता दें कि, बालोद जिला के दल्ली राजहरा चौक से मानपुर के महाराष्ट्र सीमा तक साढ़े 6 सौ करोड़ की लागत से निर्माणाधीन एनएच 930 में निर्माणाधीन सड़क और पुल बह गया। मानपुर से कोराचा, संबलपुर होते हुए जिले के अंतिम गांव बुकमरका तक 10 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क और पुल पुलिया का निर्माण 1 वर्ष पूर्व हुआ था।