छत्तीसगढ़ के इस जिले में जर्जर भवन में शाला संचालन , सरपंच ने मरम्मत कराने नहीं दिया ध्यान, गिरा प्लास्टर ,6 छात्र घायल , अभिभावकों में आक्रोश

जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर चांपा जिले में एक सरकारी स्कूल की छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया है।क्लास रूम में बैठे कई बच्चों के घायल हो गए है। घटना पुटपुरा गांव की बताई जा रही है। घायल बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी गुस्सा देखा जा था है और वे स्कूल व अस्पताल पहुंचे हैं।

घटना स्कूल के कक्षा छठवीं में हुई है जहां पढ़ाई कर रहे बच्चों के ऊपर छत का प्लास्टर गिर पड़ा। प्लास्टर गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद एंबुलेंस की मदद से मामूली रूप से घायल बच्चों को भी अस्पताल ले जाया गया है।
इन बच्चों में पूनम राठौर पिता एवरेश राठौर, शिक्षा यादव पिता महेश यादव, प्रियंका राठौर पिता प्रीतम राठौर, मानवी राठौर पिता राजकुमार शामिल हैं।
घटना से अभिभावकों ने जिला प्रशासन और स्कूल विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। हमारे सहयोगी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत पुटपुरा का सरकारी स्कूल का भवन पुराना हो गया था, उसके बाद से स्कूल में किसी भी तरह से कोई भी मरम्मत नहीं की गई थी। शिक्षकों ने बताया कि सरपंच दसरथ लाल डहारे को स्कूल भवन के जर्जर हालत में होने की जानकारी दी गई थी लेकिन सरपंच ने लापरवाही बरती और मरम्मत कराने में उपेक्षा की गई। ग्रामीणों ने जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। यह भी बताया कि स्कूल में गंदगी के बीच बच्चे मध्यान्ह भोजन करते हैं।