सुनालिया नहर मार्ग पर टर्न लेते समय लगता है जाम ,बदला गया बसों का पुराना बस स्टैंड से टीपी नगर पहुंचने का रूट

कोरबा। शहर का प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र पावर हाउस रोड है, जहां सुनालिया चौक पर वाहनों का चौतरफा दबाव रहता है। इस कारण अक्सर जाम लगता रहता है। त्यौहारी सीजन आते ही सुनालिया पुल के आसपास रूक-रूककर जाम लगने लगा है। सोमवार को दोपहर से शाम तक कई बार सुनालिया चौक पर जाम लगा। यातायात पुलिस के एएसआई मनोज राठौर अमले के साथ जाम हटाने के लिए जूझते रहे। जाम लगने की प्रमुख वजह यात्री बसों की आवाजाही मानी गई है। ऐसे में यातायात पुलिस ने जाम से राहत दिलाने के लिए पुराना बस स्टैंड से सुनालिया चौक होते हुए नया बस स्टैंड आवाजाही करने वाले यात्री बसों का रूट डायवर्ट कर दिया है। अब बसें सुनालिया चौक के बजाए रेलवे ओवरब्रिज से राताखार-तुलसीनगर बायपास होकर स्टेडियम रोड से ट्रांसपोर्टनगर स्थित नया बस स्टैंड पहुंचेंगे।

निर्धारित किए गए रूट के बजाए सुनालिया चौक से आवाजाही करने पर यातायात पुलिस बसों पर सीधे कार्रवाई करेगी। अभी तक सुनालिया चौक से होकर प्रतिदिन 50-60 बसें आवाजाही करती है। बसों के नहर मार्ग की ओर टर्न लेते समय अक्सर देरी होने से जाम लग जाता है। दूसरी ओर जाम लगने पर एक के बाद एक बसों के आवाजाही से यातायात पुलिस के जवानों के लिए जाम हटाना भी मुश्किल हो जाता है। इसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने बसों के रूट में परिवर्तन किया है।

सुनालिया चौक पर वाहनों का दबाव होगा कम

शहर के ट्रांसपोर्टनगर नया बस स्टैंड से पुराना बस स्टैंड होते हुए व्हाया बलौदा होकर बिलासपुर, चांपा, जांजगीर, सक्ती, जैजेपुर, डभरा, खरसिया-रायगढ़, शिवरीनारायण, बलौदाबाजार क्षेत्र के लिए सुबह से शाम तक बसें आवाजाही करती है। पुराना बस स्टैंड से नया बस स्टैंड के बीच बसों की आवाजाही का रूट बदलने से सुनालिया चौक पर व्यस्तम समय पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। जिससे छोटे वाहनों की आवाजाही सुगम होगी।

शारदा विहार से सुनालिया चौक तक अतिक्रमण

सुनालिया चौक पर जाम से राहत दिलाने के लिए बसों के रूट में परिवर्तन करने के बाद अब आगे शारदा विहार तिराहे से डीडीएम रोड मोड़ तक अतिक्रमण हटाने की जरूरत है। क्योंकि इस बीच सड़क के दोनों ओर दुकान स्थित है। कुछ दुकानों के सामान सड़क तक फैले रहते हैं। वहीं अधिकांश दुकानों में पहुंचने वाले लोगों के वाहन भी सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं। यहां तक कि कई थोक दुकानों के सामने व्यस्तम समय पर मालवाहक लगवाकर माल खाली कराया जाता है। इस कारण सड़क संकरा होने की वजह से भी जाम लगता है।

बस मालिकों को यातायात पुलिस ने दी हिदायत

त्यौहारी सीजन में सुनालिया चौक पर जाम की स्थिति को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एएसपी द्वय नेहा वर्मा व यूबीएस चौहान से चर्चा के बाद ट्रांसपोर्टनगर से पुराना बस स्टैंड की ओर आवाजाही करने वाले यात्री बसों के रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया। इस संबंध में यातायात प्रभारी गोवर्धन मांझी के नेतृत्व में एएसआई मनोज राठौर ने बस बस मालिक संघ के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, ब्रजेश त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह, धीरू जोगी के साथ बस मालिकों की बैठक लेकर उन्हें हिदायत देते हुए परिवर्तित रूट से बस परिचालन कराने का निर्देश दिया है।

घंटाघर से सुभाष चौक के बीच लगता है जाम

पावर हाउस रोड के बाद घंटाघर चौक से सुभाष चौक का हिस्सा शहर का दूसरा प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र बन गया है। क्षेत्र में स्मृति उद्यान, पुष्पलता उद्यान व चौपाटी होने से शाम के समय भीड़भाड़ अधिक रहती है। नगर निगम व यातायात पुलिस ने क्षेत्र में स्मृति उद्यान के सामने स्थित पार्किंग स्थल से अतिक्रमण हटवाया है। लेकिन सड़क के दूसरे हिस्से में पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान न होने व लोगों के सड़क किनारे ही चार पहिया वाहनों के खड़ी करने से जाम लगता है। ऐसे में उक्त क्षेत्र में जाम से राहत दिलाने के लिए जरूरी इंतजाम किए जाने की जरूरत है।