लेप्टोस्पायरोसिस नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हुए पंजाब सीएम भगवंत मान ,जानें इसके लक्षण ,प्रभाव …

पंजाब । पंजाब के सीएम भगवंत मान घातक बीमारी लेप्टो स्पाय रोसिस से पीड़ित हो गए हैं। बुखार की जांच के दौरान डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि कर दी है। ये एक गंभीर बीमारी मानी जाती है। यह बैक्टीरिया आमतौर पर गाय, घोड़े, कुत्ते, चूहे,सुअर जैसे कई जानवरों के यूरिन में मिलता है। इसके लक्षण फ्लू के समान होते हैं।

दुनियाभर में हर साल इसके 10 लाख मामले सामने आते हैं। और हर साल इस बीमारी से पीड़ित 60 हजार लोगों की मौत हो जाती है। इस बैक्टीरियल के संक्रमण के ज्यादातर मामले गर्म और उमस भरे इलाकों में ही पाए जाते हैं।
लेप्टोस्पायरोसिस एक गंभीर बीमारी है, जो लेप्टोस्पायरा नाम के बैक्टीरिया के संक्रमण से होती है। लेप्टोस्पायरोसिस के शुरुआती लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, दस्त और पेट दर्द होते हैं। गंभीर मामलों में पीलिया, फेफड़ों में संक्रमण, किडनी की समस्या, और ऑर्गन फेलियर जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं। शुरू में इसके लक्षण फ्लू जैसे होते हैं, जो बाद में वेइल सिंड्रोम जैसी घातक स्थिति में बदल सकते हैं।

लेप्टोस्पायरोसिस से बचाव के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देना जरूरी है। इसके इलाज के लिए एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग किया जाता है। हल्के मामलों में मरीज बिना इलाज के भी ठीक हो सकते हैं, जबकि गंभीर मामलों में अस्पताल में भर्ती कर इलाज की जरूरत पड़ती है।