कटघोरा के इस सेठ जी को नहीं है स्टे आर्डर की परवाह ,सरकारी जमीन पर कब्जा बदस्तूर जारी ,ग्रामीणों ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग ….

कोरबा । कटघोरा में राजस्व विभाग की नाक के नीचे सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। यह जमीन शासन की योजना के लिए सुरक्षित है, लेकिन रसूखदार सेठ जी प्रशांत अग्रवाल अपनी मनमानी चला रहे हैं।

स्थगन आदेश की अवहेलना कर निर्माण कार्य करवाने पर कार्यवाही के लिए एसडीएम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशांत अग्रवाल ने शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य किया है, जिसकी जाँच में सही पाया गया था।कलेक्टर अजीत बसंत ने सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं, लेकिन कटघोरा में इसकी अवहेलना हो रही है। स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि जाँच करवाकर शासन के आदेश की अवहेलना करने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस तरह की गतिविधियाँ जारी रहीं तो कटघोरा में एक नया चलन शुरू हो जाएगा, जहाँ लोग अपनी पीछे की जमीन के बदले सामने की सरकारी जमीन एक्सचेंज करके मालिक बन जाएंगे।