रामपुर क्षेत्र के नदी नालों में एनीकट और काजवे निर्माण की जरूरत ,विधायक फूलसिंह राठिया ने निर्माण कार्य की स्वीकृति को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई नदी नाले हैं, जिनमें एनीकट और काजवे निर्माण का निर्माण कार्य अति आवश्यक है। निर्माण कार्य हो जाने से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी तो दूसरी ओर आवागमन में भी आसानी होगी। क्षेत्रीय विधायक फूल सिंह राठिया ने
क्षेत्र के ग्रामों के भ्रमण के दौरान इस कमी को नजदीक से देखा। जिसे लेकर उन्होंने निर्माण कार्यों की स्वीकृति हेतु कलेक्टर को पत्र लिखा है।

विधायक श्री राठिया द्वारा पत्र में लिखा गया है कि उनके द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कई ग्रामों में जो विधानसभा रामपुर से सोन नदी का उद्गम हुआ है वहाँ एनीकट/काजवे निर्माण कराया जाना नितांत आवश्यक है। उक्त निर्माण होने पर किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी। लोगों के लिए आवागमन सुगम होगा। जहां एनीकट और काजवे निर्माण कार्य कराया जाना जरूरी है उनमें नरईडीह (जर्वे) के सोन नदी में एनीकट/कम काजवे निर्माण कार्य, नवापारा (पकरिया) के सोन नदी में एनीकट/कम काजवे निर्माण कार्य, लिमडीह के सोन नदी में एनीकट/काजवे निर्माण कार्य। तुमान (भांठापारा) के सोन नदी में एनीकट/काजवे निर्माण कार्य, घिनारा के छिंदई नाला में एनीकट/काजवे निर्माण कार्य, करतला के कोडमसरा नाला में एनीकट/काजवे निर्माण कार्य, चोरभ‌ट्टी के छिंदई नाला में एनीकट/काजवे निर्माण कार्य सहित कटकोना के चुईया नाला में एनीकट/काजवे निर्माण कार्य कराया जाना शामिल हैं।उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर कार्यवाही से उन्हें अवगत कराने पत्राचार किया गया है। पत्र की प्रतिलिपि कार्यपालन अभियंता हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जॉजगीर-चांपा को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचनार्थ प्रेषित की गई है।