करवा चौथ पर एमपी पुलिस ने जीता दिल ,बिना हेलमेट निकले बाइक सवार दंपत्ति को चंदे कर दिया हेलमेट,पत्नियों ने सुहाग को हेलमेट पहना ली बिना हेलमेट बाइक न चलाने की प्रतिज्ञा …

मध्यप्रदेश । मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में करवा चौथ पर पुलिस की अनोखी पहल देखने को मिली है। SP डॉ. राय सिंह नरवरिया ने करवा चौथ पर हेलमेट को लेकर जन जागृति अभियान चलाया। पुलिस ने बाइक सवारों पर चालान की कार्रवाई न करते हुए हैलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया।

पृथ्वीपुर बस स्टैंड पर बाइक सवार पति- पत्नी बिना हेलमेट के जा रहे। उन्हें पुलिस ने रोका और पहले उन्हें समझाइश दी।। उसके बाद पुलिस ने पत्नी के हाथों से पति को हेलमेट पहनवाया। पत्नी ने पति को हेलमेट पहनकर ही बाइक पर चलने की प्रतिज्ञा दिलाई। कहा कि आज के बाद जब भी बाइक से कही जाओगे तो हेलमेट लगाकर ही जाओगे।
यह हमारे करवा चौथ व्रत का सच्चा उपहार होगा। पृथ्वीपुर पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने आपस में पैसे जुटाकर हेलमेट खरीदे थे। पुलिस ने पृथ्वीपुर बस स्टैंड पर बैनर लगाया। जिस पर महिलाओं के लिए लिखा था कि इस करवा चौथ पर अपने पति को हेलमेट पहनाएं।