एमपी में मानवता फिर शर्मसार !पिकनिक मनाने गई दम्पत्ति से मारपीट, पति के सामने 5 दरिंदों ने पत्नी का किया गैंगरेप ,वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी,पुलिस ने सैकड़ों संदेहियों को लिया हिरासत में …

मध्यप्रदेश । रीवा जिले के गुढ़ में घटी गैंगरेप की घटना के बाद हड़कंप मच गया हैं, भैरव बाबा मंदिर घूमने गए एक दंपति को आधा दर्जन बदमाशों ने पकड़ कर न सिर्फ मारपीट की बल्कि पत्नी को अपनी हवस का शिकार भी बनाया। डरे सहमे दंपति ने घटना के अगले दिन थाने पहुंच पुलिस से शिकायत की जिसके बाद अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, सैकड़ों संदेहियों को पुलिस ने पकड़ा हैं जिनसे घटना के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

पूरा मामला जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र का है जहां 21 अक्टूबर को एक दंपति भैरव बाबा मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन कर पहाड़ी व प्राकृतिक वातावरण में कुछ समय बिताने मंदिर से करीब दो किलोमीटर आगे टहलते हुए निकल गए, जहां पहले से शराब पार्टी कर रहे करीब 5 बदमाशो ने उन्हें पकड़ लिया। विरोध कर रहे पति को पकड़ कर जमकर पीटा और उसे बंधक बना लिया। इसके बाद पति के आंखों के ही सामने बारी बारी से आरोपियों ने पत्नी के साथ बलात्कार किया। आरोपियों ने इस दौरान वीडियो भा बनाया जिसे वायरल करने कि धमकी दी। डरे सहमे पीड़ित दंपति घर पहुंचे और अगले दिन 22 अक्टूबर को थाने पहुंच घटना की शिकायत दर्ज कराई,, मामले कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सैकड़ों संदेही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।