जम्मू कश्मीर। जम्मू -कश्मीर में आतंकी फिर सिर उठा रहे हैं। लगातार हमले कर रहे हैं। गुरुवार को आतंकियों ने किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा इलाके में ग्राम रक्षा समूह (VDG) के दो सदस्यों को गोली मार दी।
दोनों मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गए हुए थे। इनके पास हथियार नहीं थे।
आतंकियों की गोली का शिकार हुए एक वीडीजी का नाम नाजिर अहमद (Nazir Ahmed) और दूसरे का नाम कुलदीप कुमार (Kuldeep kumar) है। आतंकियों ने दोनों की आंखों पर पट्टी बांधी और गोली मार दी। ठीक इसी तरह आईएसआईएस के आतंकी लोगों को गोलियां मारते हैं।
कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी
पुलिस को परिवार वाले ने उनके घर नहीं आने की खबर दी, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी और लंबे वक्त बाद मौके पर पहुंची। जहां दोनों की डेडबॉडी पड़ी हुई थी। आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने दोनों VDG को मारने की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने इसका लेटर सोशल मीडिया में जारी किया है। पुलिस और सेना इन आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। घर-घर इनकी तलाशी की जा रही है।
अपहरण कर ले गए
किस्तवाड़ के पुलिस अधिकारी ने News18India को बताया कि नजीर और कुलदीप के परिवार ने घर नहीं पहुंचने पर पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद दोनों की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया गया। बाद में पता चला कि जिस जगह VDG मवेशियों को चराने गए थे, वहीं से आतंकी दोनों की आंखों में पट्टी बांध कर अपहरण कर ले गए। उन्हें पहले घने जंगलों में ले गए, उसके बाद उनको मार दिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। चारों तरफ से इलाके को घेर लिया गया है।