शिक्षा विभाग के अवर सचिव के फर्जी पत्र जारी कराकर BEO बने व्याख्याता को कमिश्नर ने किया सस्पेंड ,देखें आदेश ….

कवर्धा । फर्जीवाड़ा कर बीईओ बने दयाल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। पिछले दिनों दयाल सिंह को गिरफ्तार भी किया गया था। जानकारी के मुताबिक दयाल सिंह व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल बेंदरची विकासखंड बोड़ला कबीरधाम पर आरोप था कि उन्होंने शिक्षा विभाग के अवर सचिव के फर्जी पत्र जारी कराकर बीईओ बने थे। जब इस मामले की पड़ताल की गई, तो पता चला कि ये पत्र फर्जी है।

विवादित बीईओ दयाल सिंह के इस फर्जीवाड़ा के खुलासा होने के बाद डीईओ ने मामले में एफआईआर दर्ज करायी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद अब 6 दिसंबर से दयाल सिंह को निलंबित किया गया है। उन्हें डीईओ कार्यालय बेमेतरा अटैच किया गया है।

देखें आदेश 👇