छत्तीसगढ़ नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी :1 करोड़ के इनामी जयराम समेत 20 नक्सली ढेर ….

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती मारा गया है। इस एनकाउंटर में 20 नक्सली मारे गए है जिनमें से 15 के शव मिल चुके है। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव ने गरियाबंद मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता पर हर्ष जताया है।

इस बात की चर्चा है कि मारे गए नक्सलियों में केंद्रीय कमेटी के सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य गुड्डू भी शामिल हैं। मनोज ओडिशा राज्य का प्रमुख है। सुरक्षा बलों का दावा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के कई इनामी लीडर्स मारे गए हैं।

O हिड़मा पर भी पुलिस की नजर

इससे पहले खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा बीजापुर में हुई नक्सली एनकाउंटर में जंगल और पहाड़ियों की आड़ लेकर भाग निकला था। चारों तरफ से सुरक्षा बलों से घिरे होने पर और अपने ऊपर फोर्स को भारी पड़ते देख वह जान बचाकर भाग निकला था। हिड़मा पर भी दो करोड़ का इनाम घोषित है। कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश है।

O ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर ज्वाइंट ऑपरेशन

नक्सल प्रभावित जिला गरियाबंद के ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर एक हजार से ज्यादा जवान तैनात इस मुठभेड़ में शामिल हैं। छत्तीसगढ़ और ओडिशा फोर्स की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें कुल 10 टीम में शामिल थीं। तीन टीम ओडिशा से, दो छत्तीसगढ़ पुलिस से और सीआरपीएफ की पांच टीम इस मुठभेड़ में शामिल रहीं। नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 एवं 211 बटालियन, एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में रवाना हुई थी। मुठभेड़ की सूचना पर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी मैनपुर पहुंच गए हैं। पूरे एरिया में फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा तीन आईडी भी बरामद की गई है।