सनम बेवफा ! तू मर जा नहीं तो रेप केस में फंसवा दूंगी, प्रेमिका की मौत पर प्रेमी ने निगला जहर ,मौके पर ही मौत ….

पानीपत। न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी गौतम ने मंगलवार रात प्रेमिका और उसके जीजा की धमकी से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली।मृतक के भाई का आरोप है कि जीजा के कहने पर प्रेमिका ने गौतम को धमकी दी थी कि उसका साथ छोड़ दे, वरना उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसवा देंगे।

मंगलवार रात भी जीजा और गौतम की बात हुई, जिसके बाद गौतम ने उक्त कदम उठाया।

क्या है पूरा मामला?

भाई की शिकायत पर चांदनीबाग थाना पुलिस ने प्रेमिका व उसके जीजा पर केस दर्ज किया और करनाल कल्पना चावला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी योगेश ने बताया कि उसका भाई गौतम 22 साल का था।