महापौर चुनाव :कांग्रेस से 3 दावेदार ,टिकी निगाहें,किसे मिलेगा हाईकमान का आशीर्वाद ….

कोरबा । जिला कांग्रेस कोरबा की गुरुवार को बैठक सम्पन हुई, जिसमें महापौर प्रत्याशी को लेकर विचार विमर्श किया गया।

जिला कांग्रेस ने महापौर के पद के लिए तीन नामों का पैनल बना कर प्रदेश कांग्रेस को भेजा है। पैनल में श्रीमती उषा तिवारी, श्रीमती रेखा त्रिपाठी और श्रीमती सपना चौहान का नाम शामिल है। इन्ही तीनो मे से कोई एक कांग्रेस प्रत्याशी होंगी।