दिल्ली । पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की 20 साल पुरानी शादी टूटने की खबरों ने क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया है। साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
साथ में नही रह रहे हैं सहवाग -आरती


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि वे कई महीनों से अलग रह रहे हैं और तलाक की संभावना है। क्योंकि उनका रिश्ता अब सुधार से परे है। सोशल मीडिया पर फैंस भी लगातार वीरेंद्र सहवाग को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि लोग इन दिनों तलाक को ऐसे ले रहे हैं जैसे यह कोई बड़ी बात ही न हो। यह एक डरावना चलन है।
तलाक की खबरों पर फैंस ने लिए मजे

एक अन्य यूजर ने लिखा कि धिक्कार है! 20 साल से ज़्यादा समय बाद अलगाव! शादी वाकई अब महज औपचारिकता रह गई है। वहीं कुछ लोगों ने इस खबर पर मजे लेने का काम भी किया है और वह लिख रहे हैं कि सहवाग के तलाक लेने से डिवोर्स XI और भी मजबूत हो गई है। हाल के दिनों में कई हाई-प्रोफाइल क्रिकेटर तलाक से गुजरे हैं। जिसमें हार्दिक पंड्या, शिखर धवन, मोहम्मद शमी जैसे नाम शामिल हैं।
एक फैन ने लिखा कि आजकल क्रिकेटरों और तलाक के मामले में क्या चल रहा है? सब की कुंडली में कोई देखो जरा। पहले हार्दिक, फिर शिखर, मोहम्मद शमी, युज़ी और धनश्री के बाद अब सहवाग को लेकर ऐसी खबरे आ रही है। जैसे ही सहवाग के तलाक की खबरें वायरल हुईं फैंस के बीच यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया। पिछले साल दिवाली समारोह के दौरान सहवाग ने अपने बेटों और मां के साथ तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन इस दौरान आरती की तस्वीरें नहीं दिखाईं दी।
