वार्ड क्रमांक 32 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान जारी ,पार्टी की रीति नीति से प्रभावित मतदाताएँ दे रहे जीत का आशीर्वाद

कोरबा -पोड़ीबहार । वार्ड क्रमांक 32 पोंडीबहार से भारतीय जनता पार्टी की पार्षद प्रत्याशी चंद्रकली शिव जायसवाल का वार्ड में घर-घर जनसंपर्क अभियान जारी है । वे भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं स्वयं के समर्थन में माता एवं बहनों से संवाद कर भाजपा की रीति-नीति से अवगत करा रही हैं ।

इसी कड़ी में सोमवार ,मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और वार्डवासियों से भाजपा को समर्थन देने की अपील की गई। चंद्रकली शिव जायसवाल ने राठौर मोहल्ला से लेकर आदर्श नगर मुक्तिधाम एवं मां काली मंदिर तक जनसंपर्क कर ग्रामवासियों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस जनसंपर्क अभियान में वार्ड की महिला एवं युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और पूरे जोश के साथ भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटाने का संकल्प लिया। क्षेत्र में भाजपा के प्रति बढ़ते जनसमर्थन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया।