दिल्ली। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज कर ली है. 27 साल बाद भाजपा प्रदेश में सरकार बनाएगी. भाजपा ने दिल्ली की 70 में से 48 सीटों पर विजय हासिल किया है. दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद भाजपा में सीएम फेस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है.
सीएम फेस पर चर्चा करने के लिए ही रविवार को गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर चर्चा हुई. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा बीएल संतोष बैठक में मौजूद रहे. इस बीच, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
जानें कब हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. प्रधानमंत्री 14 फरवरी को वापस भारत आएंगे. शपथ ग्रहण समारोह काफी ज्यादा ग्रैंड हो सकता है. समारोह में एनडीए के नेताओं सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जाएगा.
चुनाव नतीजे आने के बाद, शनिवार शाम को भाजपा दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा अमित शाह के साथ शपथ ग्रहण औप दिल्ली में सरकार बनाने की रूपरेखा पर चर्चा की गई.
बीजेपी को मिले 45.56 प्रतिशत वोट
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पांच फरवरी को हुए मतदान में आप को 43.57 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा को 45.56 प्रतिशत वोट मिले हैं. वोट प्रतिशत भाजपा का भले ही आप से कुछ ही परसेंट ज्यादा है लेकिन सीटों में बड़ा अंतर है. सीटों के मामले में भाजपा काफी ज्यादा आगे निकल गई है. भाजपा ने दिल्ली में जहां 48 सीटों पर जीत हासिल की, वहां आप बस 22 सीटें ही जीत पाई.