राखड़ बांध का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों से घिरे ,की जमकर नारेबाजी,उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

कहा -हवा चलते ही राखड़ उडकर घरों तक पहुंच,सांसों में घुल रहे राखड़ से गंभीर बीमारियों का खतरा,एनटीपीसी की तर्ज पर सहायता राशि प्रदान करने की मांग

कोरबा । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के एचटीपीपी संयंत्र का राखड़ डेम नवागांव-झाबू में बनाया गया है। जो आसपास के ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। हवा चलते ही राखड़ उडकर घरों तक पहुंच रहा है। सांसों में घुल रहे राखड़ से गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है। जिसे लेकर ग्रामीणों का आक्रोश भडक उठा और उन्होंने अधिकारियों के सामने ही जमकर नारेबाजी की।

    जानकारी के अनुसार अधिकारी राखड़ बांध के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जिसकी भनक लगते ही वहां ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया हैं की जब हवा चलती है तो राखड़ उडने लग जाती है। जिससे भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रबंधन केवल आश्वासन देता है, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाता। ग्रामीण विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। ग्रामीणों ने मांग करी है कि राखड़ डेम पर पानी का नियमित छिडकाव किया जाए। गांवों में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाई जाए। एनटीपीसी की तर्ज पर प्रभावित ग्रामीणों को सहायता राशि प्रदान करने मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पखवाड़े भर बाद भी आश्वासन पर अमल नहीं किया जाता है तो वे एक बार फिर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।