बालोद। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में बालोद जिले के डौंडी लोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टटेंगा गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सुबह से ही मतदान केंद्र सूना पड़ा है, जबकि जिले में अन्य 543 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी रही।
ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करते हुए सरपंच और पंच पदों के लिए किसी भी उम्मीदवार को खड़ा नहीं किया। उनके अनुसार, प्रशासन से कई सालों से लंबित मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ।
ग्राम पंचायत टटेंगा से आश्रित गांव कसही को अलग कर टटेंगा को पूर्ण पंचायत का दर्जा दिया जाए। गांव तक जाने वाली सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है, उसे दुरुस्त किया जाए। विधायक द्वारा घोषित मंदिर निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ, इसे जल्द पूरा किया जाए।