कोरबा। थाना सिविल लाईन क्षेत्र अंतर्गत तारणी ब्राम्हा पिता प्रफुल्ल ब्राम्हा उम्र 28 साल वर्तमान पता-नदियापार गेरवाघाट थाना दर्री ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका दोस्त प्रिंस कुमार पाण्डेय पिता जितेंद्र पाण्डेय उम्र 28 साल पता-42/80 बेरिया दन्गा 2 लाईन कोलकत्ता, हा.मु. नदियापार गेरवाघाट दिनांक 10.02.2025 को शाम करीबन 07.45 बजे जिला अस्पताल कोरबा के पास मोतीपाल यादव एवं किरण चौहान के द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मामले के आरोपी 01. मोतिपाल यादव पिता श्री जवाहर लाल नेहरु उम्र 36 वर्ष पता-शिवनगर कोरकोमा चौकी रजगामार थाना बालको जिला कोरबा (छग) 02. किरण चौहान पति अश्वनी चौहान उम्र 35 साल पता-सतनाम चौक मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा (छग) से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि 10 दिन पूर्व उनके स्टॉफ किरण चौहान ने मुझे बोली कि मेरा ड्यूटी नाईट में क्यों नहीं लगाते हो तब मैंने कहा कि लड़की और महिलाओं का रात में ड्यूटी लगाना नियम विरुद्ध है। जो इस बात पर किरण चौहान आहत से बहस करने लगी तथा मोतीपाल को शराब के नशे में ड्यूटी करने से मना किया था। इसकी जानकारी आहत ने रायपुर हेड आफिस और एचआर सर को मेल से बताया था। इसी बात को रंजिश लेकर मोतिपाल यादव और किरण चौहान दोनों मिलकर दिनांक 10.02. 2025 को समय 02 बजे गेरवाघाट घर आकर किरण चौहान छेड़छाड़ के केस में फंसा दूंगा कहकर आहत को जबरजस्ती स्कूटी में बैठाकर अपहरण कर यशोदा भवन जिला अस्पताल लाकर भवन के कमरे को बंद कर आहत को हत्या करने की नियत से गाली गलौच करते हुए डंडा, प्लास्टिक के डंडा और हाथ लात घूसा से मारपीट किये। आहत को एंबुलेंस में अपहरण कर रिस्दी के किराये के मकान में ले जाकर कमरे में बंद कर हत्या करने की नियत से मारपीट किये हैं। जिससे आहत के दोनों कंधा, दाहिने कलाई, छोटी उंगली के पास, बांया पैर के घुटने, बांया पैर के घुटना के नीचे, दाहिने पैर के घुटना, सीने, गर्दन, कान के पास गंभीर चोट लगा है। मामले में उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।