पिता की देहांत के बाद SECL प्रबंधन ने फेरी आंखे ,4 साल से अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रही युवती का टूटा सब्र का बांध ,11 मार्च को आत्मदाह की चेतावनी ….

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। SECL क्षेत्र में कार्यरत एक कर्मचारी की मृत्यु के बाद उनकी बेटी पिछले 4 वर्षों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रही है। लगातार SECL महाप्रबंधक कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद उसे केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।

लंबे इंतजार और अधिकारियों की उदासीनता से परेशान होकर युवती ने अब एसडीएम मनेंद्रगढ़ समेत अन्य अधिकारियों को आत्मदाह करने का आवेदन सौंपा है। उसने स्पष्ट रूप से 11 मार्च को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

SECL अधिकारियों का टालमटोल रवैया

इस मामले में जब SECL के अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया। लगातार टालमटोल रवैया अपनाए जाने से युवती हताश हो चुकी है और अब वह मजबूरी में यह कठोर कदम उठाने के लिए तैयार है।

परिवार की अपील

युवती के परिवार ने प्रशासन और SECL प्रबंधन से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की अपील की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।