दिल्ली। पुलिस ने IITian बाबा अभय सिंह को हिरासत में लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस करके उन्हें जयपुर के रिद्धि-सिद्धि इलाके के एक होटल से पकड़ा। बाबा के पास से गांजा और कुछ अन्य नशीले पदार्थ भी मिले हैं।
आपको बता दें कि अभय सिंह, जो IITian बाबा के नाम से जाने जाते हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर खुदकुशी करने की धमकी पोस्ट की थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने उनकी लोकेशन जयपुर के रिद्धि-सिद्धि स्थित एक होटल में ट्रेस की। शिप्रापथ थाना के सीआई राजेन्द्र गोदारा अपनी टीम के साथ होटल पहुंचे और बाबा को डिटेन कर लिया।
शिप्रापथ थाने के एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि वह (बाबा अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा) एक होटल में ठहरे हुए हैं और आत्महत्या कर सकते हैं। जब हम वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मैं गांजा पीता हूं, मेरे पास अभी भी गांजा है और हो सकता है कि बेहोशी की हालत में मैंने कुछ कहा हो। एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा रखना अपराध है।
इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मात्रा कम होने के कारण हमने उनसे पूछताछ की और फिर जमानत पर रिहा कर दिया। उनके अनुयायियों ने पुलिस को बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पेजों पर कुछ पोस्ट किया है। जरूरत पड़ने पर उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। ”