CG :इस जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी,कालिख पोतने ,हमले का खतरा,थाना पहुंची शिकायत

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जीपीएम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव को जान का खतरा बना हुआ है। उन्हें इस तरह की धमकी किसी और ने नहीं बल्कि नगर पालिका परिषद के चुनाव में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़कर हारे हुए प्रत्याशी पंकज तिवारी ने दी है। शपथ समारोह में पंकज तिवारी द्वारा किए गए कृत्य को अनुशासनहीनता मानते हुए उन पर निष्कासन की कार्रवाई भी की गई है।

पंकज तिवारी पिता शिवनारायण तिवारी, उम्र 47 वर्ष पेण्ड्रा निवासी के विरुद्ध थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में उत्तम वासुदेव ने कहा है कि मेरी राजनीतिक जीवन 26 वर्षों से ऊपर हो रही है, काग्रेस पार्टी के महत्वपूर्ण एवं बड़े पदों में प्रदेश स्तर पर कार्य किया है परन्तु आज तक राजनीतिक सुचिता के विरूद्ध कभी भी ऐसी नौबत नहीं आई है। विगत 1 मार्च से रात्रि एवं दिन में लगातार तीन दिन से रात्रि में नशे में चूर होकर मुझे फोन पर कालिख पोतने, अपने गुंडो एवं साथी से घर से उठाकर एवं सड़क पर बलात हमला करने तथा बहुत ही अभद्र गाली-गलौच कर रहा है। जब मैने उसका फोन उठाना बंद कर दिया तो दूसरे के मोबाईल से 03.03.2025 को रात्रि 11:25 बजे फोन कर फिर से उसी भाषा का प्रयोग किया गया।
उत्तम वासुदेव ने कहा है कि मैं महत्वपूर्ण जवाबदार पद पर हूँ। हमेशा सार्वजनिक जीवन यापन करता हूँ। रात्रि एवं दिन में हर जगह जाना पड़ता है। मेरी मानसिक स्थिति को बहुत अघात पहुंचा है तथा घर वाले भी दहशत में है। मेरे साथ किसी भी प्रकार का हमला एवं नुकसान पहुंचता है,तो उसकी पूर्ण रूप से जवाबदारी पंकज तिवारी की होगी, क्योकि क्षेत्र में भू-माफिया एवं गुंडे की श्रेणी में उक्त व्यक्ति के बारे में आम चर्चा होती रहती है जिससे मुझे भी चिंता है कि मेरे साथ भी ऐसा कृत्य कर सकते हैं। थाना प्रभारी से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया गया है।