‘छावा ‘मूवी देखकर ग्रामीणों ने बोला धावा ,मुगलकालीन सिक्कों की लालच में असीरगढ़ किला पहुंच सैकड़ों ग्रामीणों ने रातोंरात खोद डाली सैकड़ों एकड़ जमीन …

मध्यप्रदेश । विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा का खुमार इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है। ये फिल्म कमाई के मामले में अब तक 500 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं, रिलीज के 22 दिन बाद भी तेजी जारी है। लेकिन इस फिल्म का दर्शकों पर ऐसा असर होगा ये तो मेकर्स ने भी नहीं सोचा होगा। दरअसल फिल्म देखने के बाद मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्रामीण जमीन में दबे मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्कों का भंडार तलाशने पहुंच गए और रातोंरात पूरा खेत खोद डाला।

मिली जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा वीडियो असीरगढ़ किले के पास का है, जहां सैकड़ों ग्रामीण सांझ ढलते ही ग्रामीण टॉर्च, फावड़ा, कुदाल, मिट्टी छानने का छन्ना और भोजन-पानी लेकर पहुंच जाते हैं और रात दो से तीन बजे तक सिक्कों की तलाश जारी रहती है। बताय जा रहा है कि ग्रामीणों ने सिक्कों की तलाश में कई एकड़ जमीन खोद डाली है। दावा किया जा रहा है कि छावा फिल्म में दिखाया गया था कि मुगलों ने मराठों से सोना और खजाना लूटा और उसे मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के असीरगढ़ किले में रख दिया।
फिल्म देखने के बाद स्थानीय लोग खुदाई के औजार, मेटल डिटेक्टर और बैग लेकर मौके पर पहुंचे और खजाना खोदकर अपने घर ले गए। ग्रामीणों की मानें तो कई लोगों को सोने के सिक्के मिले भी हैं, लेकिन कोई खुलकर नहीं बोल रहा। बताया जाता है कि कुछ लोग मेटल डिटेक्टर का उपयोग भी कर रहे हैं। दिन के उजाले में खेतों में दूर-दूर तक हजारों की संख्या में गड्ढे ही नजर आते हैं। इस संबंध में अब तक पुलिस और प्रशासन की कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है।

असीरगढ़ किले के पास सिक्के पाने के लिए खोदाई का सिलसिला करीब तीन माह पहले तब शुरू हुआ, जब इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए की जा रही खोदाई के दौरान कुछ सिक्के मिलने की अफवाह फैली। हालांकि, पुलिस की जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया। इसके बाद से ग्रामीणों ने खेतों में खोदाई शुरू कर दी थी। बीते 10 दिनों से यह सिलसिला तेज हो गया है।