ICC CHAMPIONS TROPHY 2025:भारत -न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला आज , भारत की जीत के लिए होने लगे हवन ,प्रार्थनाएं ,देखें संभावित प्लेइंग इलेवन ….

खेल। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से लाइव प्रसारण शुरू होगा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 मुकाबले खेली है और सभी जीती है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाया था। वहीं, कीवियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और 4 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने साउथ अफ्रीका को हराया था। दोनों टीमों ने 1-1 बार यह खिताब जीता है। भारत 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता था। ऐसे में इस बार दूसरी बार खिताब जीतने की कोशिश होगी। मेन इन ब्लू की सेना ने इसके लिए कमर कस ली है। इस खिताबी मुकाबले से पहले दोनों ही देशों में दुआओं प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। खासकर भारत में जगह जगह हवन हो रहे,मस्जिदों में भी कल भारत के जीत के लिए दूआएं की जा रही हैं।

4 स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया?

दुबई में अब तक स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा है और सभी 4 मैचों में लाजवाब खेल दिखाया है। ऐसे में न्यूजीलैंड के सामने इस खिताबी मुकाबले में भी रोहित शर्मा अपने 4 स्पिन विकल्पों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का खेल दिखाया है। वरुण ने केवल 2 मैचों में 7 विकेट झटके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में 5 विकेट लिए थे। ऐसे में एक बार फिर कीवियों के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

विल यंग, रचीन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरील मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैन्टनर (कप्तान), विल ओ रोर्क, कायल जेमिसन, माइकल ब्रेसबेल, मैट हेनरी।