पूर्व सीएम बघेल के बेटे को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है ED -सूत्र,घर के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात ,विरोध प्रदर्शन कर रहे विधायक वापस लौटे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ईडी के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा घेरे में बघेल के बंगले पहुंचे, जहां वे नोट गिनने की मशीन के साथ अंदर गए।

बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने गाड़ी से दो बैग जब्त किए हैं। इस दौरान बंगले के मुख्य गेट पर नगाड़ा बजाने की भी खबर है।सूत्रों के अनुसार, ईडी बघेल के बेटे चेतन्य बघेल को गिरफ्तार कर सकती है, और इससे पहले 4 कंपनियों की फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं, ईडी की इस छापेमारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे विधायक वापस लौट चुके हैं।

अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई

ईडी ने नेहरू नगर में मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर पर भी छापा मारा और वहां से कई महत्वपूर्ण फाइलें जब्त की हैं। इसके अलावा, 6 मोबाइल फोन भी सिम कार्ड सहित कब्जे में लिए गए हैं। जांच एजेंसी अब इन मोबाइल की कॉल डिटेल और अन्य डाटा की पड़ताल करेगी।
इस छापेमारी को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है। आगे की जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है।