जटगा के पास बड़ा हादसा टला :यात्री बस का टूटा पट्टा ,अनियंत्रित होकर खेत में घुसी,यात्रियों की हलक में थी जान ….

गौरला पेंड्रा-कोरबा। जिले में एक निजी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस पेंड्रा से कोरबा जा रही थी, जब जडगा के पास उसका कमानी पट्टा टूट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में चली गई और पलटने से बची।

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि इस दौरान उनके बीच चीख-पुकार मच गई। बस में बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे सवार थे, जिन्हें दूसरी बस के माध्यम से कोरबा रवाना किया गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।