दिल्ली । देश को सातवीं आईसीसी ट्रॉफी जिताकर 145 करोड़ देशवासियों को खुशियों का पल देकर गौरवान्वित करने वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)ने कुबेर का दरवाजा खोल दिया है। बीसीसीआई ने ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 जीतने पर टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपए के नगद इनाम का ऐलान किया है। हर खिलाड़ी और मुख्य कोच को 3 करोड़ रुपए ,सहायक कोचिंग स्टॉफ को 50 लाख रुपए दिया जाएगा।
टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का इनाम अब जाकर मिला है. चैंपियन बनने की खुशी में बीसीसीआई ने 20 मार्च को पूरी टीम के लिए 58 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की है.