दिल्ली । भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई।
वर्ष 2014 बैच की आईएफएस अधिकारी तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
आदेश 29 मार्च को जारी हुआ, जिसमें कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तिवारी की पीएमओ में कार्य के उनके अनुभव के आधार पर निजी सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है।
पीएमओ में निधि निभाएंगी ये भूमिका
बतौर निजी सचिव, निधि तिवारी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्य संभालेंगी. पीएम की बैठकें, विदेशी दौरों की तैयारी और नीतिगत निर्णयों के समन्वय में अहम भूमिका निभाएंगी.
वाराणसी की रहने वाली हैं निधि तिवारी,IFS से पहले असिस्टेंट कमिश्नर सेल टैक्स के पद पर दे रही थीं सेवाएं
निधि तिवारी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2013 में पास की थी. इसमें उनकी 96वीं रैंक थी. वह मूलत: वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परीक्षा पास करने से पहले वह वाराणसी में ही असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) थीं,उन्होंने यूपीएससी की तैयारी इस जॉब के साथ की.
ट्रेनिंग में जीता था गोल्ड मेडल
आईएफएस निधि तिवारी ने विदेश सेवा की ट्रेनिंग के दौरान साल 2014 में EAM (External Affairs Minister) गोल्ड मेडल बेस्ट ऑफिसर ट्रेनी जीता था.