खदान क्षेत्र में घूम घूमकर हो रही शराब की बिक्री,34 पाव देशी प्लेन शराब के साथ एक गिरफ्तार

कोरबा। SECL की कोयला खदानों में सुरक्षा में सेंध लगाकर असामाजिक गतिविधियां भी चल रही हैं। हमने पिछले दिनों इस विषय पर संज्ञान लाया था और आखिरकार दीपका पुलिस ने खदान क्षेत्र में अवैध शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह सिर्फ दीपका खदान का ही मामला नहीं बल्कि दूसरे खदान में भी ऐसी गतिविधियां चल रही हैं।

कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 4 अप्रैल को एसईसीएल दीपका खदान क्षेत्र में घूम घूम कर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी मनोज कुमार पांडेय पिता मोहन पांडेय 40 वर्ष निवासी सुभाष नगर दीपका को पकड़ कर उसके कब्जे से 34 पाव देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 850 रुपये को जप्त किया गया।
आरोपी को धारा 34(2),34(1)(क),34(1)(ख ), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में कटघोरा जेल भेज दिया गया है।

0 अनाधिकृत लोगों का आना-जाना

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कोयला खदान क्षेत्र में उत्खनन एरिया के बाहर इलाके में नशा पान की चीज बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। कुछ चुनिंदा लोगों के द्वारा शराब आसानी से यहां लाकर बेची जाती है व नशे के अन्य सामान भी उपलब्ध रहते हैं। कोयला उठाव के लिए दो-चार, 10-20 नहीं बल्कि सैकड़ो की संख्या में अनाधिकृत लोगों का बेरोकटोक आना-जाना लगा रहता है। इनमें ऐसे लोग भी रहते हैं जो नशे में रहते हैं या फिर खदान में प्रवेश करने के बाद भी आसानी से नशा प्राप्त कर लेते हैं और नशे की हालात में अक्सर वाद विवाद भी होते रहते हैं। छुटपुट मामले तो थाना तक पहुंचते ही नहीं और ऐसी दर्जनों घटनाएं हैं जो आपस में ही निपटा लिए जाते हैं। इन सब पर कठोरता से विराम लगाने की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। दीपका में पकड़ा गया मामला इसे पुष्ट करता है।

📢 जनता से अपील 📢

कोरबा पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब का निर्माण, विक्रय या किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि हो रही हो, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। जिले को नशामुक्त, अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।