केंद्रीय कोयला मंत्री जी.किशन रेड्डी 10 अप्रैल को आ रहे छत्तीसगढ़ ,मां महामाया के दर्शन उपरांत करेंगे एशिया की दूसरी सबसे बड़ी गेवरा खदान का निरीक्षण ,देखें जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम …..

कोरबा। केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी को 10 अप्रैल को एसईसीएल गेवरा आगमन हो रहा है। केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी 10 अप्रैल की सुबह रायपुर पहुंचेंगे। यहां से हेलीकाप्टर के जरिए वे बिलासपुर पहुंचेंगे , जहां वे रतनपुर में मां महामाया के दर्शन करने के बाद कोरबा के लिए रवाना होंगे।

केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल गेवरा पहुंचेंगे। कोयला मंत्री विश्व की दूसरी बड़ी कोल माइंस गेवरा का अवलोकन करेंगे तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। 4 बजे वे हेलीकाप्टर के माध्यम से रायपुर लौटेंगे। केन्द्रीय मंत्री के साथ अतिरिक्त कोयला सचिव भवानी प्रसाद पति, सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद का भी आगमन होगा। कोयला मंत्री बनने के बाद उनका पहला एसईसीएल खदान दौरा होगा।