पुलिसकर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

कोरबा । पुलिस कर्मियों पुलिसकर्मियों और अफसरों को आज स्वास्थ्य केंद्र कोरबा में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जो पुलिसकर्मी अवकाश पर हैं उन्हें बाद में वैक्सीन लगाई जाएगी, इस बात की जानकारी कोतवाल प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने दिया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिसकर्मी फ्रंट लाइन कि भूमिका का निर्वाहन किया था, इन पुलिसकर्मियों को आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा में वैक्सीन लगाई गई। पुलिसकर्मी वैक्सीन से वंचित रह गए हैं उन्हें बाद में वैक्सीन लगाई जाएगी।

कुसमुंडा पुलिस कर्मियों को लगा कोरोना वैक्सीन टीका

पूरा विश्व कोरोना महामारी से झूझ रहा था ,लेकिन हमारे देश के सिपाही , पुलिसकर्मी उस महामारी को मात देने , अपने जान पर खेल कर जिन्होंने भरे लॉकडाउन्न में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाई ,लॉकडाउन्न को जिन्होंने पूर्ण सफल बनाया । और अब भारत सरकार सबसे तेज कोरोना वैक्सीनेसन कर रहा है । और सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को जैसे डॉक्टर पुलिस कर्मीओ को कोरोना टीका लगाया जा रहा है ,,वैसे ही आज कुसमुंडा में पदस्थ पुलिसकर्मियों को कोरोना टीका लगाया गया जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों के नाम – उपनि शिवकुमार धारी , सउनि रफ़ीक खान, प्र आ. ईश्वरी प्रसाद लहरे संतोष सिंह लक्ष्मी प्रसाद रात्रे रामनरायण रात्रे राजनारायण सिंह आरक्षक – श्याम गभेल राजकुमार बरेठ महेंद्र चंद्रा, शीतल राज, संजय बर्मन , झाडूराम साहू , सुनील कुमार, संजय तिवारी । जिनको कोरोना टीका लगा ।।