कोरबा। शनिवार को जिला स्तरीय एजुकेशन क्रिकेट कप स्पर्धा के दूसरे दिन तीन मुकाबले हुए। कोरबा बी, कटघोरा बी एवं पोड़ी ए टीम ने मैच जीते।
पहल मैच कोरबा बी बनाम करतला बी हुआ। करतला बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। हरीश मौर्या ने सर्वाधिक 20 रनों का योगदान दिया। कोरबा बी के गेंदबाज दिग्विजय सिंह और भरत ने एक- एक विकेट चटकाए। 94 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरबा बी टीम ने 3 विकेट खोकर 95 रन बना जीत दर्ज की। टीम के बल्लेबाज मूलचंद ने 33 रन बनाए व विरेन्द्र ने 19 रनों का सहयोग दिया। विनय शुक्ला ने तेजी से 15 रन बटोर कर टीम को जीत के मुकाम तक पहुंचाया। मैन आफ द मैच विनय शुक्ला रहे। उदय शर्मा व वेदव्रत शर्मा ने अम्पायर की भूमिका निभाई।
दूसरा मुकाबला पोड़ी बी और कटघोरा बी के बीच खेला गया। पोड़ी बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिद्वंदी टीम को 89 रनों का टारगेट दिया। टीम के लिए अर्जुन ने सबसे अधिक 19 बटोरे। कटघोरा बी के गेंदबाज जवाहर, देवांनद, राकेश ने 2-2 बल्लेबाजों का पवलियन लौटाया। बल्लेबाज बबलू की 36 रनों की पारी की बदौलत कटघोरा बी टीम ने जीत हासिल की। जयशंकर ने 22 रनों का योगदान दिया। मैन आफ द मैच का खिताब बबलू को मिला। इस मैच के अम्पायर दीपक गभेल व देेवेश थे।
एजुकेशन क्रिकेट कप स्पर्धा के दूसरे दिन का अंतिम मुकाबला डीईओ बी विरूद्ध पोड़ी ए हुआ। टाॅस जीतकर पोड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 154 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान पांच बल्लेबाज आउट हुए। राकेश एक्का ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए। डीईओ बी के गेंदबाज विक्की यादव ने 3 तथा अविनाश व सादिक शेख ने एक- एक बल्लेबाज को आउट किया। एक बल्लेबाज रन आउट का शिकार हुआ। डीईओ बी टीम 154 रनोें के लक्ष्य के मुकाबले 91 रन ही जोड़ी सकी। टीम के लिए योगेेन्द्र ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। मैन आफ द मैच रोकश एक्का को चुना गया। पोड़ी ए की यह दूसरी जीत थी। अंतिम मैच में युवराज व आशीष ने अम्पायरिंग की। स्कोरर की भूमिका विवेकानंद एवं गोकुल ने निभाई