जम्मू-कश्मीर। जम्मू -कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि हम न आतंकवादियों को बल्कि परदे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर नापाक साजिश रचने वालों तक पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि आतंकी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।

रक्षा मंत्री बोले -भारत को ऐसी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता,भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट , देंगे करारा जवाब
आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस घोर अमानवीय कृत्य से हम सब गहरे शोक और दर्द में हैं। सबसे पहले मैं उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। इस दुखद समय में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है। भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो जरूरी और उपयुक्त होगा और हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, बल्कि हम परदे के पीछे बैठकर हिन्दुस्तान की सरजमीं पर नापाक साजिश रचने वालों तक भी पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत को ऐसी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं… ऐसी हरकतों के जिम्मेदार लोगों को आने वाले कुछ ही समय में करारा जवाब दिया जाएगा।
50 राउंड बरसाईं गोलियां 26 लोगों की ले ली जान
पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक नौसेना अधिकारी भी शामिल था, जो हनीमून मनाने के लिए अपनी पत्नी संग यहां आया था। हमला दोपहर करीब तीन बजे हुआ, जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के तत्काल बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने लगभग 50 राउंड गोलियां चलाई हैं।