महतारी वंदन की प्रोत्साहन राशि,ग्रामवासियों की सहभागिता से मातृशक्ति ने आयोजित किया पुनीत आयोजन
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। ग्राम पंचायत सलिहाभांठा में श्री मद भागवत कथा अमृत गंगा प्रवाहित हो रही है।
मातृशक्तियों ने शासन द्वारा प्रदान की जा रही महतारी वंदन की आर्थिक प्रोत्साहन राशि एवं ग्रामवासियों की सहभागिता से पुनीत संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा व्यास पं.मुकेश मिश्रा लिंगेश्वरधाम नवागढ़ द्वारा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से हरि इच्छा तक कथा वाचन कर रहे। मंगलवार को कलशयात्रा के साथ उक्त पुनीत धार्मिक आयोजन का शुभारंभ हुआ।

जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएं,पुरुष शामिल हुए । जारी कथा कर्यक्रमानुसार प्रथम दिवस वेदी पूजन ,गोकर्ण उपाख्यान व भागवत कथा का महात्म्य आचार्य श्री मिश्रा ने उपस्थित श्रोताओं को श्रवण कराया। द्वितीय दिवस बुधवार को परीक्षित जन्म ,सुखदेव जी के आगमन समेत सृष्टि वर्णन की कथा श्रवण कराया गया। तृतीय दिवस 24 अप्रैल को ध्रुव चरित्र ,25 को गजेंद्र मोक्ष ,26 को कृष्ण जन्म,27 को श्री कृष्ण बाल लीला,28 को कृष्ण रुक्मणी विवाह 29 अप्रैल को सुदामा चरित्र के साथ कथा विश्राम होगा। 30 अप्रैल को तुलसी वर्षा,हवन ,सहस्त्रधारा व ब्राम्हण भोज के साथ उक्त पुनीत धार्मिक आयोजन का समापन होगा।पहले दो दिनों में ही कथा श्रवण करने भागवत कथा प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। न केवल ग्रामवासी अपितु निकटस्थ ग्राम के भागवत कथा प्रेमी भी भागवत कथा का श्रवण कर अपना जीवन धन्य बना रहे।